यदि किसानों के साथ अन्याय हुआ तो करेंगे आंदोलन-वीरेश शर्मा
रामपुर। आज दिनांक 9 अक्टूबर को भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पर एकत्र हुए विभाग संगठन मंत्री रमेश चंद ने कहा कि यदि किसानो के साथ जनपद मे अन्याय हुआ तो आंदोलन करेंगे और बहुत समय से मंडी समिति मिलक की चर्चा पेपर के माध्यम से देखी जा रही है
किसानो को लुटा जा रहा है प्रशासन अपने हाथ पर हाथ रखे बैठे हैं l इसी कड़ी मे जिला अध्यक्ष वीरेश शर्मा ने कहा मंडी समिति मिलक सचिव महोदय मंडी के मालिक हैं इनकी देखरेख मे किसानो को लुटा जा रहा है
यदि दो दिन मे सुधार नही किया गया तो किसान मंडी सचिव का पुतला दहन करेंगे इसकी सभी जिम्मेदारी रामपुर एवं मिलक प्रशासन की होगी जिला अध्यक्ष ने बताया किसानो के साथ अन्याय हो रहा है व्यापारी अपनी मनमानी पर उतारू हैं l किसानो को नगद भुगतान नही किया जा रहा है l
और 2% नगद भुगतान के नाम पर अवैध कटौती की जा रही है एवं 60 किलो धान पर 1 किलो धान गर्दा के नाम पर काटा जा रहा है l मंडी समिति एक्ट में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है l किसानों के धान का व्यापारियों द्वारा उधारी पैसे की कोई प्रमाणित कॉपी भी नहीं दी जा रही है
इसी कारण पिछले मंडी समिति में किसानो के पैसे की बेईमानी होती आ रही है l इस ओर बहुत जल्द ध्यान केंद्रित किया जाए l
(2) जनपद में सरकारी क्रय केंद्रो पर किसानों के धान की खरीद पारदर्शिता के साथ होनी चाहिए l