लोक निर्माण विभाग की बनी कार्य योजना में बाईपास, रिंग रोड, फ्लाईओवर और मार्गों का होगा चौड़ीकरण
रामपुर। आपको बता दे कि जनपद में विकास के कार्यों में तेजी लाने के लिए लोकनिर्माण विभाग ने कार्ययोजना बनाई है । कार्य योजना में बाईपास, रिंग रोड, फ्लाईओवर और मार्गों का चौड़ीकरण किया जाएगा।
इसके साथ ही अंतरराज्यीय सीमा पर पड़ने वाले मार्गों पर प्रवेश द्वार की स्थापना की जाएगी। राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, शहर विधायक आकाश सक्सेना, विधान परिषद सदस्य कुंवर महाराज सिंह और जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह की उपस्थिति में लोक निर्माण विभाग के कार्यों को लेकर कलक्ट्रेट सभागार में हुई
बैठक में कई बंदुओं पर चर्चा की गई।बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि शासन से अनुमोदन के बाद बाईपास, रिंग रोड, फ्लाई ओवर धर्मार्थ मार्गों के विकास के अंतर्गत मार्गों का चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण,
अंतरराज्यीय सीमा पर पड़ने वाले मार्गों पर प्रवेश द्वार की स्थापना कराया जाना प्रस्तावित है। औद्योगिक लॉजिस्टिक पार्क हेतु मार्गों के चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण और निर्माण कार्य भी कराया जाएगा।