उसावां नगर पंचायत कार्यालय में हर्षोल्लास से मनाई गई गांधी जयंती

Notification

×

All labels

All Category

All labels

उसावां नगर पंचायत कार्यालय में हर्षोल्लास से मनाई गई गांधी जयंती

Wednesday, October 2, 2024 | October 02, 2024 Last Updated 2024-10-03T01:09:42Z
    Share
उसावां नगर पंचायत कार्यालय में हर्षोल्लास से मनाई गई गांधी जयंती
संवाददाता गौरव शंखधार

उसावां नगर पंचायत कार्यालय में हर्षोल्लास से मनाई गई गांधी जयंती
बदायूं /उसावां।नगर पंचायत कार्यालय में गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र के सम्मुख चेयरपर्सन व अधिशासी अधिकारी ने पुष्पांजलि श्रद्धांजलि अर्पित कर


 स्वच्छता की शपथ ली। वहीं नगर पंचायत में तैनात कर्मचारियों व सफाई मित्रों को साल उड़ा कर सम्मानित किया गया।
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चेयरपर्सन प्रियंका अनिल सिंह चौहान ने कहा कि महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री ईमानदारी और सादगी से रहने की शिक्षा देते हैं। राष्ट्रपिता ने हमेशा स्वच्छता को वरीयता दी। 


उसी प्रकार देश के प्रत्येक नागरिक को स्वच्छता अपनाकर देश को सुंदर बनाने में सहयोग करना चाहिए। अधिशासी अधिकारी देवेंद्र प्रताप गौतम ने कहा कि स्वच्छता को हमें प्राथमिकता को शामिल करना होगा। स्वच्छता होगी तो स्वास्थ्य भी सही रहेगा।

 नगर पंचायत को स्वच्छ व सुंदर बनाने में प्रत्येक नागरिक से सहयोग की आवश्यकता है।वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के मंडल अध्यक्ष ओ पी सिंह ने कहा कि हम सभी लोगों को बाबू के दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए।


कार्यक्रम में आया लोगों को संबोधित करते हुए अनिल सिंह चौहान ने महात्मा गांधी का लाल बहादुर शास्त्री के जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि बापू ने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी और देश को आजाद कराया। 


गाँधी जी ने स्वच्छता पर विशेष जोर दिया और हम सभी लोगों को उनकी बातों का ध्यान रखना चाहि।वहीं कार्यक्रम के दौरान सभासद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close