पुलिस चौकी में सिपाही ने मंगेतर के सामने खुद को मारी गोली, दोनों एक ही चाैकी में थे तैनात

Notification

×

All labels

All Category

All labels

पुलिस चौकी में सिपाही ने मंगेतर के सामने खुद को मारी गोली, दोनों एक ही चाैकी में थे तैनात

Tuesday, October 29, 2024 | October 29, 2024 Last Updated 2024-10-30T01:05:06Z
    Share


पुलिस चौकी में सिपाही ने मंगेतर के सामने खुद को मारी गोली, दोनों एक ही चाैकी में थे तैनात

गलशहीद थाने की रोडवेज पुलिस चौकी में सिपाही कपिल कुमार (25) ने मंगलवार दोपहर दो बजे सर्विस रायफल से कांस्टेबल मंगेतर के सामने सिर में गोली मार ली, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। फायरिंग की आवाज और महिला कांस्टेबल की चीख पुकार पर अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पहुंच गए।


उन्होंने घायल सिपाही को कॉसमॉस अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी और एसपी सिटी मौके पर पहुंच गए। फोरेंसिक टीम भी बुला ली गई। पुलिस ने मौके से रायफल कब्जे में ले ली है। सिपाही की मंगेतर से पुलिस पूछताछ कर सच सामने लाने का प्रयास कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, मेरठ के फलावदा थाना क्षेत्र के नागौरी गांव निवासी कपिल कुमार 2018 बैच का सिपाही है। ढाई साल से उसकी ड्यूटी गलशहीद थाने में चल रही है। इसी थाने में सहारनपुर निवासी 2021 बैच की महिला कांस्टेबल तैनात है।

दोनों की शादी तय हो चुकी है और 10 नवंबर को सगाई कार्यक्रम होना तय है। इन दिनों कपिल की शादी गलशहीद के असालतपुरा निवासी जफर नाम के एक व्यक्ति के साथ है। मंगलवार को महिला कांस्टेबल की ड्यूटी रोडवेज पुलिस चौकी में थी।

दोपहर करीब दो बजे कपिल महिला कांस्टेबल के पास पहुंचा। दोनों चौकी के अंदर मौजूद थे, जबकि कुछ पुलिसकर्मी बाहर ड्यूटी पर थे। इसी दौरान कपिल ने अपनी सर्विस रायफल को सिर में सटाकर गोली मार दी। इस घटना से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया।

उन्होंने तुरंत इस मामले की जानकारी अपने अधिकारियों को दी और घायल सिपाही को जिला अस्पताल ले गए, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे रेफर कर दिया। सिपाही को कॉसमॉस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसएसपी सतपाल अंतिल और एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह मौके पर पहुंच गए और फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने सपाही की रायफल कब्जे में ले ली है। एसएसपी ने बताया कि सिपाही की हालत गंभीर है। महिला कांस्टेबल से पूछताछ की जा रही है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close