यूपी के रामपुर में एक परिवार की तीसरी पीढ़ी एक ठेले पर अनोखी मिठाई
रामपुर : इस मिठाई की कीमत वर्तमान समय में 350 रुपए प्रति किलो है. ऐसे में इस मिठाई को खाने वालों की भीड़ लगी रहती है.
इस तस्वीर में आपको रामपुर की खास नारियल मिठाई दिखाई गई है, जिसे तीन पीढ़ियों से एक ही परिवार बना रहा है. इस मिठाई की खासियत है इसका पारंपरिक स्वाद, जो आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है.
रामपुर की गलियों में ठेले पर नारियल मिठाई बेचते हुए दुकानदार की तस्वीर है. यह परिवार की तीसरी पीढ़ी है, जो अपने पूर्वजों की परंपरा को बनाए हुए है और मिठाई का स्वाद आज भी वैसा ही है.
इस परिवार के दादा आधी रात को गलियों में आवाज लगाकर मिठाई बेचते थे. यह परंपरा आज भी जीवित है, बस स्वरूप बदल गया है. साथ ही इस मिठाई का स्वाद बड़ा ही लाजवाब है.