सरकार द्वारा मछुआरा समुदाय के लोगों को आर्थिक उत्थान और रोजगार सृजन की दिशा में एक पहल
*रामपुर*: उत्तर प्रदेश सरकार ने मछुआरों के लिए आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए एक अनूठी पहल की है. मत्स्य विभाग द्वारा बहुउद्देशीय मत्स्य जीवी सहकारी समितियों के गठन के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं. इस नई योजना के तहत मछुआरों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे, साथ ही उनके जीवनस्तर में सुधार होगा.
जानें कितने होना चाहिए मछुआरों की संख्यावहीं, सहायक निदेशक मत्स्य डॉ. अनीता के अनुसार, समिति में शामिल होने के लिए मछुआरों को न्यूनतम 27 सदस्य होना आवश्यक है. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से की जा सकती है. जहां इच्छुक आवेदक विभागीय पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, जिससे उन्हें सहकारी समितियों के तहत बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.
जहां पोर्टल के जरिए मछुआरों को सहकारी समितियों में शामिल होने और रोजगार के नए अवसर प्राप्त करने का सुनहरा मौका मिलता रहेगा. वहीं, विभाग के इस कदम से समिति गठन की प्रक्रिया
को पूरी तरह से ऑनलाइन और पारदर्शी बनाई गई है, जिससे समिति गठन में अनावश्यक विवाद और विलंब न हो. साथ ही लाभार्थिओं को समय से लाभ मिलता रहे. यह पहल मछुआरों के लिए न सिर्फ रोजगार बल्कि समृद्धि के नए रास्ते भी खोल रही है.