राष्ट्र भक्ति भाव से मनाएं दीपावली: सम्भव जैन
बहजोई: बी एम बी एल जैन कॉलेज में दीपोत्सव के उपलक्ष में एक दिया देश के शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया रंगोलियां सजाकर दीप पर्व पर सब के मंगल की कामना की।
बीएमबीएल जैन कॉलेज में दीपावली के उपलक्ष में राष्ट्रभक्ति का जज्बा पैदा करने के उद्देश्य से एक दिया देश के नाम एवं देश के शहीदों के नाम कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के निदेशक संभव जैन ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन करके किया
इस अवसर पर रंगोली के रंगों से भारत माता का नक्शा एवं सुंदर रंगोलियां जमीन पर बनायीं गयीं, एवं भारत के नक्शे को केंद्र मानकर भारतीय सेना के शौर्य को नमन किया एवं राष्ट्र के लिए अपने कर्तव्य को याद कर जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण के प्रति दीप जलाकर संकल्प धारण किया
साथ ही साथ सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने का भी संकल्प लिया। इस अवसर पर कॉलेज के निदेशक संभव जैन ने कहा कि इस दीपावली पर राष्ट्र भक्ति हृदय में लेकर एक दीप अपने राष्ट्र के लिए सब मिलकर जलाएं, देश को आगे ले जाएं, कुछ परिवर्तन स्वयं में लाएं,
पंच परिवर्तन अपनाकर राष्ट्र की उन्नति, सुरक्षा, संस्कार, परिवार के बारे में चिंतन करें, कहा कि देश सरकार से नहीं संस्कार से परम् वैभव पर पहुंचेगा। इस अवसर पर फार्मेसी विभाग के हेड नागेश कुमार सहित डॉ मनोज,
सौरभ सक्सेना, कुश नंदन,नेत्रपाल सिंह, अक्षय राठौर, अंकित कुमार, जसवीर सिंह, अमित कुमार, अखिलेश कुमार, आयुष राठौर, विनोद, देवेन्द्र यादव आदि उपस्थित रहे जबकि संचालन कुश नंदन ने किया।