खाद्य विभाग की टीम ने आठ क्विंटल नकली मिठाई पकड़ी
उघैती। बदायूं ।नकली मिठाई बाहर से लाकर जिले में खपाई जा रही है। मंगलवार को खाद्य विभाग की टीम ने सहसवान कछला रोड से एक टेंपो में लाई जा रही 7.98 क्विंटल नकली मिठाई को बरामद किया।
इसकी कीमत करीब 1.50 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा टीम ने अन्य दुकानों पर छापेमारी कर सैंपल भरकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं।मंगलवार को टीम ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से विशेष अभियान चलाया। इस दौरान विभिन्न खाद्य परिसरों से पांच नमूने भरे गए।
टीम ने खाद्य सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक भी किया। बिसौली स्थित रजा स्वीट्स से खोया, सहसवान कछला रोड से एक टेंपो में लाई जा जा रही 7.98 क्विंटल नकली मिठाई को बरामद किया।
इस तरह से कुल तीन नमूना लिए गए, जो जांच को प्रयोगशाला भेजे गए हैं। कार्रवाई करने वालों में सहायक आयुक्त (खाद्य) सीएल यादव, आरपी सिंह, माता शंकर बिन्द, सत्येन्द्र सिंह तोमर एवं आजाद कुमार मौजूद रहे।