उझानी में पूरे दिन घूमे अग्निशमन विभाग के अधिकारी,बसौमा रोड पर लगी आतिशबाजी की दुकानें नहीं दिखाई दी

Notification

×

All labels

All Category

All labels

उझानी में पूरे दिन घूमे अग्निशमन विभाग के अधिकारी,बसौमा रोड पर लगी आतिशबाजी की दुकानें नहीं दिखाई दी

Wednesday, October 30, 2024 | October 30, 2024 Last Updated 2024-10-30T12:54:26Z
    Share
उझानी में पूरे दिन घूमे अग्निशमन विभाग के अधिकारी,बसौमा रोड पर लगी आतिशबाजी की दुकानें नहीं दिखाई दी 
उझानी बदांयू 30 अक्टूबर। कल पूरे दिन नगर में बिना लाइसेंस आतिशबाजी की दुकानें देखने को अग्निशमन विभाग के अधिकारियो की गाड़ी घूमीं मगर बसौमा रोड पर एक ही लाईसेंस पर लगी आधा दर्जन दुकानें नजर नहीं आई। बताते हैं

 कि बसौमा रोड पर आतिशबाजी बेचने का एक ही लाईसेंस काफी लंबे समय से चला आ रहा है, मगर अग्निशमन अधिकारियों की मिलीभगत से वहां हर साल एक दर्जन दुकानें आतिशबाजी की अवैध रूप से लगती आई है।

इसे सेटिंग का खेल कहें या राजनेतिक दबाव जो अग्निशमन विभाग व पुलिस अनदेखी करती चली आ रही है। अगर कोई हादसा हो तो जवाबदेही किसकी होगी, यह बताने को कोई तैयार नहीं है।

नगर में काफी साल पहले हुई आतिशबाजी के एक हादसे के बाद प्रशासन ने नगर के आबादी क्षेत्र से आतिशबाज़ी की दुकानों को हटा दिया ,अब सभी दुकानें कृषि उत्पादन मंडी के सामने गौशाला के मैदान में लगती है।

गली-मोहल्लों में बच्चों द्वारा छोटी छोटी चारपाई व मेजों पर फुलझड़ी व हल्के फुल्के आवाज के पटाखे बेचने पर अग्निशमन विभाग सख्त दिखा कईयों के पटाखे हटवा दिए, चेतावनी दी कि पटाखे ना बेचें मगर इतनी बड़ी बड़ी आतिशबाजी की अवैध,बसौमा रोड पर लगी दुकानें नजर नहीं आई।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close