बहजोई महाविद्यालय, बहजोई में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में एक विशेष सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बहजोई महाविद्यालय, बहजोई में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में एक विशेष सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया

Wednesday, October 30, 2024 | October 30, 2024 Last Updated 2024-10-30T13:03:36Z
    Share
बहजोई महाविद्यालय, बहजोई में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में एक विशेष सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया
 बदायूं : कार्यक्रम में स्वयंसेवियों ने सड़क पर जाकर बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट के यात्रा करने वाले यात्रियों को रोककर उन्हें सुरक्षित यात्रा के महत्व को समझाया और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बढ़ते सड़क हादसों को कम करना था। स्वयंसेवियों ने लोगों को बताया कि कैसे हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग गंभीर चोटों से बचाव में सहायक हो सकता है? अभियान के दौरान यात्रियों को हेलमेट और सीट बेल्ट पहनने के फायदों के बारे में जानकारी दी गई

और उन्हें इसे अपनी दैनिक यात्रा का अभिन्न हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने इस अभियान की सराहना की और स्वयंसेवियों को कार्यक्रम के लिए उत्साहित किया।

साथ ही उन्होंने कहा कि ‘सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए इस तरह के कार्यक्रम बहुत आवश्यक है।‘ इसी क्रम में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गीता ने कहा ‘सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों में जागरूकता का अभाव दुर्घटनाओं का मुख्य कारण है।

हमारी यह पहल लोगों को सुरक्षित यात्रा के लिए प्रेरित करने और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की आदत डालने में सहायक होगी।‘ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वयंसेवियों ने पूरी सक्रियता से भाग लिया और यात्रियों में जागरूकता फैलाने का महत्वपूर्ण कार्य किया।

 इस अभियान से क्षेत्र के लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी है और यह कदम सड़क हादसों को कम करने में सहायक साबित होगा। कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ के संजय कुमार, गौरव वार्ष्णेय, दीप्ति रानी, तृप्ति आर्य, पूजा शर्मा, प्रीती शर्मा,

श्रीनिवास सिंह यादव, सलोनी रस्तोगी, डॉ. गीता, डॉ. बलवीर, गीता रानी, नेमपाल सिंह यादव, रामतीरथ, भगवान सिंह चौहान, भुवनेश कुमार, राजीव कुमार आदि मौजूद रहे ।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close