जेसीबी ने पिक-अप को रोंदा,चालक गंभीर-रिपोर्ट दर्ज

Notification

×

All labels

All Category

All labels

जेसीबी ने पिक-अप को रोंदा,चालक गंभीर-रिपोर्ट दर्ज

Wednesday, October 30, 2024 | October 30, 2024 Last Updated 2024-10-30T13:15:16Z
    Share
जेसीबी ने पिक-अप को रोंदा,चालक गंभीर-रिपोर्ट दर्ज
उझानी ।उझानी बदांयू 30 अक्टूबर। हाथरस जिले के गांव हतीशा निवासी अजय कुमार ने बीते दिन कछला में अपनी नमकीन भरी पिकअप में जेसीबी द्वारा टक्कर मारकर गाडी क्षतिग्रस्त करने व चालक को गंभीर घायल करने में जेसीबी चालक के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। अजय कुमार का कहना है

कि 28 अक्टूबर सुबह तीन बजे मेरी पिक-अप गाडी हाथरस से नमकीन व चिप्स लादकर अलापुर जा रही थी जिसे मनोज कुमार पुत्र सुरेश चंद्र निवासी सादाबाद चला रहा था।

रिपोर्ट में लिखा कि पंखिया नगला कछला सामने से आ रही जेसीबी ने टक्कर मारकर पिक-अप को क्षतिग्रस्त तो किया ही चालक मनोज के भी गंभीर चोटें आई हैं। कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close