न्याय की आस में पांचवें दिन भी धरने पर बैठे भाकियू कार्यकर्ता
बदायूँ। भारतीय किसान यूनियन चढूनी के कार्यकर्ताओं पर अलापुर थाने द्वारा लिखे फ़र्ज़ी मुकदमे के ख़िलाफ़ मालवीय आवास ग्रह पर धरना पांचवें दिन भी जारी रहा।
भाकियू चढूनी के कार्यकर्ता न्याय की आस में 5 वें दिन भी धरने पर रहे। कार्यकर्ताओं द्वारा खिरिया रहलू गौशाला की अव्यवस्थाओं का विरोध करने के कारण ग्राम प्रधान पति ने गौशाला के केयर टेकर से फ़र्ज़ी मुकदमा लिखवा दिया।
लेकिन भाकियू कार्यकर्ता लगातार गौशाला संचालन कमेटी पर कार्यवाही के साथ फ़र्ज़ी मुकदमें हटवाने की मांग कर रहे हैं।
ज़िलाध्यक्ष सतीश साहू ने कहा जब तक न्याय नहीं धरना नहीं हटेगा। भाकियू हाईकमान को धरने के पूरे मामले से अवगत करा दिया गया है। हाईकमान का जैसा दिशा निर्देश हो उसका पालन किया जाएगा।
जल्द आंदोलन को उग्र करने का विचार विमर्श किया जाएगा।
धरना स्थल पर उसहैत से साथियों संग आये पूरन लाल गुप्ता ने धरने के सहयोग करने का आश्वासन देते हुए संगठन की सदस्यता ग्रहण की। जिला प्रमुख महासचिव आसिम उमर ने सदस्यता ग्रहण करायी व ज़िलाध्यक्ष सतीश साहू ने उसहैत नगर अध्यक्ष का दायित्व सौंपा है। वहीं जमालुद्दीन को वनगढ़ का ग्राम अध्यक्ष नियुक्त किया है।