बिल्सी में बुखार का कहर : सर्राफा व्यवसायी की गई जान
बिल्सी। बदायूं ।क्षेत्र में बुखार का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को नगर के मोहल्ला संख्या दो में एक सर्राफा व्यवसायी की बुखार के चलते मौत हो गई। बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग ने
इसको अभी तक गंभीरता से नहीं लिया है।परिवार के लोगों ने बताया कि सर्राफा व्यवसायी उमेश चंद्र माहेश्वरी (58) को 31 अक्टूबर की शाम को बुखार आया था।
परिवार के लोगों ने पहले उनका उपचार बिल्सी नगर में निजी चिकित्सक यहां कराया। जहां कोई सुधार न होने पर उन्हें बरेली में इलाज कराया, यहां भी हालत में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया।
सोमवार की सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। निधन पर पूर्व पालिकाध्यक्ष अनुज, ओमप्रकाश सागर, राकेश माहेश्वरी, सुधीर सोमानी, प्रभात माहेश्वरी, मुकुल मालपानी, ललिता आहूजा आदि ने गहरा दुख व्यक्त किया है।