निर्माणाधीन लाइन से बिजली तार चोरी करते दो चोर पकड़े
बदायूं। वजीरगंज। से गोठा गांव तक 11 केवीए निर्माणाधीन लाइन से बिजली के तार चोरी करते हुए दो लोगों को बिजली विभाग की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। चोरों को 40 किलो तार सहित पुलिस के सुपुर्द कर दिया,
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजा है। वजीरगंज उपकेंद्र से ग्राम गोठा तक 11 केबीए की लाइन डालने का काम चल रहा है। शनिवार रात बिजली विभाग के कर्मचारी जसवीर सिंह ने दो लोगों को तार चोरी करते हुए
रंगे हाथों पकड़ लिया। सूचना पर आई पुलिस ने मौके से 40 किलो कटा तार के साथ दोनों को थाने ले आई। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम निराले अली
व ईशान निवासी मोहल्ला मुमताज नगर वजीरगंज बताया। पुलिस ने चोरी की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया। संवाद