एक वांछित अभियुक्त को शहजाद नगर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

Notification

×

All labels

All Category

All labels

एक वांछित अभियुक्त को शहजाद नगर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

Monday, November 18, 2024 | November 18, 2024 Last Updated 2024-11-18T13:41:26Z
    Share
एक वांछित अभियुक्त को शहजाद नगर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
रामपुर। पुलिस अधीक्षक रामपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक जनपद रामपुर के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी मिलक के पर्यवेक्षण में एंव थानाध्यक्ष के नेतृत्व में थाना शहजादनगर पुलिस द्वारा थाना हाजा पर वादी

 किशन लाल पुत्र सोहन लाल नि0 ग्राम शंकरपुर थाना शहजादनगर जनपद रामपुर द्वारा अभि0 गण 01. मित्रपाल 02.गंगाराम 03.चुन्नी 04.नन्हे पुत्र गण लाल सिहं निवासी गण ग्राम शंकरपुर थाना शहजादनगर जनपद रामपुर द्वारा वादी के पुत्र गोलू के साथ गाली व मारपीट करना


तथा धारदार हथियार से जाने से मारने की नियत से वार करना व गांव वालो को आता देख जान से मारने की धमकी देते हुये भाग जाने के सम्वन्ध मे दिनांक 14.11.2024 को थाना हाजा पर मु0अ0सं0 208/24 धारा 115(2),351(2),352,109 BNS थाना श0 नगर रामपुर पजींकृत किया गया था ।

 मुकदामा उपरोक्त मे चल रहे वान्छित अभि0 मित्रपाल पुत्र लाल सिहं निवासी ग्राम शंकरपुर थाना शहजादनगर जनपद रामपुर उम्र करीब 26 वर्ष को घटना मे कारित होने वाले एक अदद दाब सहित दिनांक 17.11.2024 को समय 22.10 बजे ग्राम दनियापुर तिराहे से गिरफ्तार किया गया है , अभि0 को समय से मा0 न्या0 पेश किया जायेगा ।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close