बगरैन।बदायूं। कस्बा में गोवर्धन भगवान की पूजा की गई। घरों व मंदिरों में भी इस अवसर पर हवन-पूजन हुए और अन्नकूट का प्रसाद बांटा गया। वहीं,
भाई-दूज भी आज मनाई जाएगी।गाय के गोबर से गोवर्धन की आकृति बनाकर उनकी पूजा हुई। महिलाओं ने मंदिरों में पहुंचकर भजन गाए। सभी लोगों ने गोवर्धन की परिक्रमा की और आरती उतारी।