दबतोरी रेलवे स्टेशन के पूर्वी फाटक के निकट ट्रेन की चपेट में आकर चार गोवंशों की मौत

Notification

×

All labels

All Category

All labels

दबतोरी रेलवे स्टेशन के पूर्वी फाटक के निकट ट्रेन की चपेट में आकर चार गोवंशों की मौत

Sunday, November 17, 2024 | November 17, 2024 Last Updated 2024-11-17T11:03:16Z
    Share
दबतोरी रेलवे स्टेशन के पूर्वी फाटक के निकट ट्रेन की चपेट में आकर चार गोवंशों की मौत

दबतोरी। रेलवे स्टेशन दबतोरी के पूर्वी फाटक से करीब 100 मीटर आगे बृहस्पतिवार की रात ट्रेन की चपेट में आकर चार गोवंशों की मौत हो गई। तीन दिन से ट्रैक के पास पड़े पशुओं के शवों को कुत्ते नोंच रहे हैं। इसके बाद भी उन्हें दबाने की जिम्मेदारों ने जहमत नहीं उठाई है।

 बृहस्पतिवार की रात ट्रेन की चपेट में आकर चार गोवंश की मौत हो गई। इन पशुओं में एक गर्भवती गाय भी शामिल थी। ट्रेन की चपेट में आने से गाय के पेट में पल रहा बच्चा भी बाहर निकल आया। पशुओं के शव पिछले तीन दिन से ट्रैक के पास पड़े हुए हैं।

 बता दें कि दो माह पहले भी यहीं पर ट्रेन की चपेट में आकर पांच गोवंश की मौत हो गई थी। उनके शव भी कई दिन तक ट्रैक के पास ही पड़े रहे थे।बाद में दुर्गंध फैलने पर जब लोगों ने प्रदर्शन किया तब शवों को जमींदोज कराया गया था।

 ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे ट्रैक पर बेसहारा पशुओं की ट्रेन से कटकर मौत होने की घटनाएं आए दिन हो रहीं हैं, बावजूद इसके रेल अधिकारी घटना को रोकने के लिए कोई उपाय नहीं कर रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close