थाना कुंवर गांव पुलिस नहीं सुन रही महिला की फरियाद महिला ने SSP बदायूं को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की

Notification

×

All labels

All Category

All labels

थाना कुंवर गांव पुलिस नहीं सुन रही महिला की फरियाद महिला ने SSP बदायूं को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की

Saturday, November 2, 2024 | November 02, 2024 Last Updated 2024-11-02T09:41:02Z
    Share

थाना कुंवर गांव पुलिस नहीं सुन रही महिला की फरियाद महिला ने SSP बदायूं को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की 
मामला थाना कुंवर गांव का है। महिला ने 20 अक्टूबर दिन रविवार को अपने साथ घटी घटना को लेकर थाना कुंवर गांव में प्रार्थना पत्र दिया था।

थाना कुवरगांव क्षेत्र के गांव इमलिया निवासी महिला मिथलेश कुमारी कस्बे के नवीन स्वास्थ्य केंद्र पर कैंटीन चलाती है।

जहां 20 अक्टूबर को दो तथाकथित पत्रकारों ने स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर रसोईया से रिश्वत मांगी थी, 

और रिश्वत न देने पर कैंटीन बंद कराने की धमकी दी थी ।महिला ने जब थाने में प्रार्थना पत्र दिया तब थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह ने मामले को टालमटोल करते हुए,

मामले को पूर्णता दबा दिया उस प्रकरण में किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है पीड़ित महिला ने तथाकथित

पत्रकारों व थाने से कोई कार्यवाही न होने पर परेशान होकर 29 अक्टूबर को SSP बदायूं को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close