नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली के तहसील फरीदपुर स्थित टोल प्लाजा पर लोगों की जेब पर डाका डाला जा रहा है, व्रत महीने करीब 10 करोड़ से ऊपर की अवैधवसूली फरीदपुर टोल प्लाजा पर की जा रही है। नहीं ने फरीदपुर में गैर कानूनी रूप से टोल प्लाजा बना दिया जिस समय एक टोल प्लाजा बनाया जा रहा था
उसे समय स्थानीय स्तर के लोगों ने इस अवैध टोल प्लाजा का भरपूर विरोध किया लेकिन सफल नहीं हो सके। ऐसे ही कई और टोल प्लाजा देश भर में बनाए जाने का मुद्दा जब केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के सामने रखा गया तो उन्होंने में 2022 में संसद में किस अवैधानिक बताया और वादा किया कि 3 महीने के अंदर सभी अवैध टोल प्लाजा हटा दिए जाएंगे
किंतु लगभग ढाई वर्ष बीत जाने के उपरांत भी तहसील फरीदपुर का अवैध टोल प्लाजा अभी तक नहीं हट सका, अभी भी वह दिल्ली लखनऊ हाईवे पर गुजरने वालों की जेब से हर महीने लगभग 10 करोड रुपए की वसूली टोल प्लाजा के माध्यम से की जा रही है केंद्रीय मंत्री के द्वारा संसद में अवैधानिक बताने के बाद भी टोल प्लाजा को न हटाया जाना लोगों से हो रही ना इंसाफी की है ।
दो महीने पूर्व आवंला के नवनिर्वाचित सांसद नीरज मौर्य की ओर से भी इस बारे में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा गया था इस पर नितिन गडकरी के द्वारा एन एच आई के अधिकारियों को जांच का आदेश दिया गया था । सांसद नीरज मौर्य का कहना है, कि केंद्रीय मंत्री के आदेश पर न ही अधिकारियों ने अभी तक कोई भी जांच नहीं की ना ही उन्हें अब तक किसी प्रगति से अवगत कराया है।
तहसील फरीदपुर स्थित टोल प्लाजा बने हुए लगभग 2 साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है इसे अवैध इसलिए बताया जा रहा है कि फतेहगंज पश्चिमी से फरीदपुर टोल प्लाजा की दूरी सिर्फ 44 किलोमीटर है और NHAI के मानकों के अनुसार दो टोल प्लाजा के बीच की दूरी न्यूनतम दूरी 60 किलोमीटर होनी चाहिए इसी वजह से फरीदपुर में टोल प्लाजा बनाने के बाद से इसका पुरजोर विरोध किया जा रहा है।
गैर कानूनी वसूली लगभग 30 से 35 लख रुपए की रोज
फरीदपुर स्टेट टोल प्लाजा लखनऊ दिल्ली हाईवे पर स्थित है Nhai के आंकड़ों के मुताबिक स्कूल प्लाजा से रोज 30000 वाहन गुजरते हैं इनसे होने वाली राजस्व है 30 से 35 लख रुपए तक की होती है।
क्षेत्र के आसपास के रहने वाले लोगों का सबसे बुरा हाल।।
फरीदपुर टोल प्लाजा के आसपास के इलाकों के लोगों का बहुत ही बुरा हाल है। इस अवैध टोल प्लाजा का बना उन सबके ऊपर सबसे ज्यादा भारी पड़ रहा है हालत यह है कि फरीदपुर क्षेत्र में ही इधर से उधर जाने पर कॉल टैक्स देना पड़ रहा है।
फरीदपुर के अवैध टोल प्लाजा के बारे में सितंबर माह में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से शिकायत की गई थी। उन्होंने nhai बरेली के अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए थे मुझे उक्त पत्र की जानकारी पत्र भेज कर दी गई थी। लेकिन अधिकारियों ने अभी तक नहीं कोई जांच की नई किसी प्रगति के बारे में हमको अवगत कराया है जल्दी NHAI के डायरेक्टर से मिलूंगा।।
-नीरज मोर्य सांसद आवंला जिला बरेली,,
फरीदपुर टोल प्लाजा गलत जगह पर बना है आसपास के लोगों से ही कॉल वसूले जाने की शिकायत मिल रही हैं इसे हटाना चाहिए इस संबंध में राज्य सरकार से भी सिफारिश करवाएंगे।।
-प्रोफेसर डॉक्टर श्याम बिहारी लाल विधायक फरीदपुर जिला बरेली ।
फरीदपुर और पीलीभीत रोड पर बने दोनों टोल प्लाजा अवैध है हमने पहले भी इंस्टॉल प्लाजा के खिलाफ कई बार धरना प्रदर्शन किया लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई।एन एच ए आई के खिलाफ इस बार बड़े स्तर पर आंदोलन करना होगा।।
सोमवीर सिंह जिला अध्यक्ष ,भारतीय किसान यूनियन।