पंचायत भवन पर पौधा रोपण कर : सौंदर्य करण किया गया

Notification

×

All labels

All Category

All labels

पंचायत भवन पर पौधा रोपण कर : सौंदर्य करण किया गया

Thursday, December 5, 2024 | December 05, 2024 Last Updated 2024-12-05T12:10:03Z
    Share
पंचायत भवन पर पौधा रोपण कर : सौंदर्य करण किया गया
बिसौली।आसफपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत में स्थित पंचायत भवन पर सौंदर्यकरण किया गया । इस दौरान यहां के ब्लॉक प्रमुख ओमकृष्ण सागर , सचिव गजेंद्र पाल सिंह महिला ग्राम प्रधान ज्योति का प्रतिनिधित्व करने पहुंचे प्रधान पिता रामकुमार ,

पूर्व प्रधान श्याम सिंह व गांव के संभ्रांत ‘ सिंह मेडिकल स्टोर स्वामी यशपाल सिंह , रोजगार सेवक ध्रुव कुमार , ओम बाबू सहित अन्य ग्रामीणों ने मिलकर पंचायत भवन परिसर में पौधरोपण किया ।

इस दौरान सचिव गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि ग्राम सीकरी में स्थित पंचायत भवन का सौंदर्यकरण किया जा रहा है ।इसके चलते ब्लॉक प्रमुख ओमकृष्ण सागर के कर कमलों द्वारा

 पंचायत भवन परिसर में बोतल पॉप ,एरोबेरिया , गोल्डन बुऋष , ई फोर विया , गुलहड़ , चांदनी ,
शाहजन व गुलाल के हरे पौधे लगाए गए ।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close