बिसौली में नगर पालिका परिषद ने चलाया प्लास्टिक प्रतिबंध : अभियान
बिसौली :-नगर में शुक्रवार को शासन के निर्देशों के अनुसार चलाया गया प्लास्टिक प्रतिबंध अभियान दिनांक27/12/24 से 30/12/24 तक चलाया जाएगा
अभियान के दौरान मैन चौराहा पर हिमांशु पुत्र छोटेलाल संतोष पुत्र रामलाल ज्ञानेश पुत्र महानंद की दुकानों से पॉलिथीन व थर्माकोल जप्त की गई उक्त तीनों दुकानों से पाँच पाँच हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया।
अभियान में निम्न अधिकारी गण व कर्मचारी गण मौजूद रहे अधिशासी अधिकारी अनूप राय मशकूर खान प्रधान लिपिक राजीव कुमार, लिपिक जितेंद्र कुमार लिपिक अनमोल, नितिन, अनुज राजेश कुमार, अजय सुरक्षा की दृष्टि से चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार बबलू शर्मा आदि मौजूद रहे।