महिला पुलिस परामर्श केंद्र में पति पत्नी के सुलह समझौता

Notification

×

All labels

All Category

All labels

महिला पुलिस परामर्श केंद्र में पति पत्नी के सुलह समझौता

Saturday, December 28, 2024 | December 28, 2024 Last Updated 2024-12-28T12:18:04Z
    Share
बहजोई संभल 
संवाद दाता सत्यप्रकाश 

महिला पुलिस परामर्श केंद्र में पति पत्नी के सुलह समझौता

बहजोई जनपद संभल में पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई की देख रेख में चलाए जा रहे महिला पुलिस परामर्श सुलह समझौता केंद्र में एक मिंटिग आज सुबह 10.30 बजे उपनिरीक्षक ओमप्रकाश की देखरेख में संपन्न हुई जहां पति पत्नी के मध्य हुए

 आपसी बिबाद को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित करने का प्रयास किया यहां 53 पत्रावली सुनकर 25 पत्रावली का निस्तारण किया गया जहां सात परिवारों को मिलाया गया 16 पत्रावली आबेदक द्धारा बल न देने अथवा न्यायलय में
 विचाराधीन होने के कारण बंद करने संतुति की गई इस अवसर पर काउंसलर अखिलेश अग्रवाल तथा विधिक परामर्श दाता एडवोकेट लब मोहन बार्ष्णेय तथा काउंसलर संगीता

 भार्गव पूनम अरोरा सीमा आर्य बबिता शर्मा कंचन माहेश्वरी श्वेता गुप्ता कास्टेबल उषा रश्मि गहलोत शहजाद मलिक आदि लोग उपस्थित हुए
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close