ऑपरेशन क्लीन के तहत थाना फतेहगंज पूर्वी में की गई वाहनों की नीलामी।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

ऑपरेशन क्लीन के तहत थाना फतेहगंज पूर्वी में की गई वाहनों की नीलामी।

Saturday, December 28, 2024 | December 28, 2024 Last Updated 2024-12-29T05:17:50Z
    Share
ऑपरेशन क्लीन के तहत थाना फतेहगंज पूर्वी में की गई वाहनों की नीलामी।

नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली थाना फतेहगंज पूर्वी में कई वर्षों से लंबित चल रहे मां मुकदमाती, लावारिस भानु के निस्तारण हेतु चलाए जा रहा है ऑपरेशन क्लीन के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकार फरीदपुर के कुशल नेतृत्व में थाना फतेहगंज पूर्वी पर कई वर्षों से लंबित लावारिस बाहनों के निस्तारण हेतु टीम का गठन किया गया 

और थाना फतेहगंज पूर्वी पुलिस द्वारा आरटीओ कार्यालय बरेली के द्वारा मूल्यांकन कराया गया। जिसकी कुल धनराशि 365275 आंकी गई। उसके उपरांत उप जिला अधिकारी फरीदपुर के द्वारा उपरोक्त वाहनों की नीलामी हेतु गठित की गई टीम 

में क्षेत्राधिकार फरीदपुर तहसीलदार फरीदपुर प्रभारी निरीक्षक थाना फतेहगंज पूर्वी को नामित करते हुए नीलामी की तिथि 28 दिसंबर 2024 तय की गई। नीलामी की तारीख 28 दिसंबर 2024 तय तिथि के तहत नीलामी में ठेकेदार विनोद कुमार पुत्र सतीश चंद्र निवासी निगोही जिला शाहजहांपुर, दिलीप कुमार पुत्र छोटेलाल गुप्ता निवासी निगोही जिला शाहजहांपुर ,

धीरज कुमार श्रीवास्तव पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी गली नवाबंन नैनीताल रोड जिला बरेली, कुशल खान पुत्र रवि उल्ला निवासी मोहल्ला दिलजाग थाना सदर जिला शाहजहांपुर, हसन राजा पुत्र साजिद खान निवासी मोहनपुर थाना फरीदपुर जिला बरेली, अयान खान, जावेद खान निवासी मोहल्ला ऊंचा नई बस्ती फरीदपुर बरेली ,

 रवि उल्ला पुत्र मतीउल्लाह निवासी दिलजाग जिला शाहजहांपुर, कमाल पुत्र अयूब हसन निवासी तारीन बहादुरगंज सदर जिला शाहजहांपुर, सगीर अहमद पुत्र अब्दुल अज़ीज़ निवासी बीसलपुर जिला पीलीभीत प्रस्तुत हुए।

इस दौरान नीलामी में सर्वाधिक बोली ठेकेदार धीरज कुमार श्रीवास्तव पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी गली नवावन नैनीताल रोड जिला बरेली के द्वारा 4,15000 रुपए लगाई गई, जिसकी जीएसटी 74700 भी ठेकेदार धीरज कुमार श्रीवास्तव के द्वारा जमा की जाएगी ।जिसके पक्ष में 66 बहनों को सौंप कर प्राप्त हुयी धनराशि को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार राजकीय कोष में जमा कराया जाएगा।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close