नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली थाना फतेहगंज पूर्वी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली अनुराग आर्य के द्वारा जुर्म के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के कुशल नेतृत्व एवं क्षेत्राधिकार फरीदपुर के नेतृत्व में कल दिनांक 28.12.2024 को फतेहगंज पूर्वी
पुलिस की टीम के द्वारा मुखविर की सूचना पर दो नफर अभियुक्त शाहरुख पुत्र फकरुद्दीन निवासी ग्राम भिडोंलिया थाना बिथरी चैनपुर जनपद बरेली एवं अनिल पुत्र ग्रंद निवासी ट्रांसपोर्ट नगर भिडोंलिया थाना बिथरी चैनपुर जनपद बरेली को निवाडिया रोड से गिरफ्तार किया गया।
अभि युक्त के पास शाहरुख के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर जिंदा कारतूस सहित एवं अभियुक्त अनिल के कब्जे से एक तमंचा 12 बोर जिंदा कारतूस सहित बरामद किया गया। उसके उपरांत जाना फतेहगंज पूर्वी पर अभियुक्त फारुक के विरुद्ध मुकदमा संख्या 429/24 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम
, एवं अभियुक्त अनिल के विरुद्ध मुकदमा संख्या 430/ 24 धारा 9/ 25 शस्त्र अधिनियम बनाम पंजीकृत कर अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा मैं भेजा गया। बिधिक कार्रवाई की जा रही है।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक थाना फतेहगंज पूर्वी रोहित सिंह, उप निरीक्षक शिवम कुमार थाना फतेहगंज पूर्वी ,हेड कांस्टेबल मोहम्मद इजहार खान थाना फतेहगंज पूर्वी ,कांस्टेबल दीपक कुमार थाना फतेहगंज पूर्वी मौजूद रहे।