हज़रत इमाम हुसैन की शहादत की याद मे ताज़ियो के जुलूस निकले गए।
मिलक़। इस्लाम के आखिरी पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब के नबासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में 10 मोहर्रम की तारीख पर यौमे आशूरा के मौके पर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ताजियों का जुलूस निकल गया बीती र रात्रि में नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में ताजियों की गस्त कर जुलूस निकाले गए आज अपराहन 3:00 बजे से नगर के नसीराबाद रौरा खुर्द,
रौरा कला और ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम जालिफ नगला, नयागांव, इस्लामनगर, क्योरार, धनेली पूर्वी ,निस्वी, भैसोड़ी, बेहटा ,सिर्रा, धर्मपुरा और नवदिया आदि में अलग-अलग ताजियों का जुलूस शुरू होकर नगर के दरगाह हजरत नन्हे शाह बाबा पर आकर
एकत्र हुए और वहां से नयागांव आर्य विद्यालय के पास तक जुलूस निकाले गए इस मौके पर जूलूस मे ढोल ताशा के साथ या हुसैन या हुसैन की सदाएं गूंज रही थी इस मौके पर इमाम हुसैन की शहादत को लेकर नातिया कलाम भी पढ़े जा रहे थे
इस मौके पर नगर में हुसैन वेलफेयर सोसाइटी सहित विभिन्न संगठनों ने शर्वत और लंगर आदि की सवीले लगाई इस मौके पर इकरार अहमद , पूर्व सभासद इकरार हुसैन, हाजी सईदुल रहमान, हाजी मुस्तकीम ,हाजी अशरफ,
सलीम जावेद,मोहम्मद असलम ,जमील कादरी ,मोहम्मद अहमद कादरी, जीशान राजा खान, जाकिर हुसैन,असगर अली आदि थे इसके सुरक्षा की दृष्टि से उपजिला अधिकारी आनंद कुमार कनौजिया, सीओ, आर.एस परिहार, कोतवाल धनंजय सिंह सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा