किसान सम्मान दिवस समारोह / जनपद स्तरीय किसान मेला

Notification

×

All labels

All Category

All labels

किसान सम्मान दिवस समारोह / जनपद स्तरीय किसान मेला

Monday, December 23, 2024 | December 23, 2024 Last Updated 2024-12-23T11:45:03Z
    Share
बहजोई संभल 
संवाददाता सत्यप्रकाश 

किसान सम्मान दिवस समारोह / 
जनपद स्तरीय किसान मेला 

माननीय पूर्व प्रधानमंत्री स्वo चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर आत्मा योजनार्तगत आयोजित जिलाधिकारी संभल राजेंद्र पैंसिया के नेतृत्व में कृषि विभाग संभल के समस्त अधिकारी कृषि निदेशक संभल अरुण कुमार त्रिपाठी मुख्य बिकास अधिकारी संभल गोरखनाथ भट्ट विशिष्ट अतिथि डाक्टर अनामिका यादव जिला पंचायत संभल माननीय
 राज्यमंत्री श्री मती गुलाब देवी माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश सरकार जिला अध्यक्ष हरेंद्र सिंह उर्फ रिंकू सभी कृषि सभी किसान भाई बीजेपी ओमबीर राणा नत्थू राणा कृषि ब्लाक के समस्त अधिकारी गण ब किसान भाई ब समूहों की आशा संगिनी भी उपस्थित हुई 
सभी खेती किसानों जैविक दवाइयां कृषि बीज फसल सभी तरह के फल फूल सब्जियों गेंहू बाजरा गन्ना कपास नींबू करेला मिर्च तुराई अन्य सब्जियों ब फसलों के अन्य लाभ योजना में किसान मेला का आयोजन हुआ बताया गया कि ब्लाक से अन्य तरह के बीज खरीदें सब्सिडी पाएं देशी खाद तैयार कर
 फसल उगाएं चौधरी चरण सिंह पूर्व प्रधानमंत्री का जन्म पर फूल माला पहनाकर दीप प्रज्ज्वलित जिला अधिकारी संभल राजेंद्र पैंसिया राज्य मंत्री गुलाब देवी जिला पंचायत संभल अनामिका यादव कृषि विभाग दीप प्रज्ज्वलित किया जिला अधिकारी संभल ने गौ माता पर बहुत सुंदर प्रकाश डाला कि जब तक गौ माता को घर से बाहर निकालोगे 
तब इसी अन्य तरह की बीमारियां फेलेंगी किसान कहते फसल बर्बाद कर रहीं हैं गौ माता जिला अधिकारी ने कहा एक किसान चार गौ माता पाले खाते में छह हजार रूपए मिलेंगे गौ मूत्र भी दबा में बिकेगा गोबर से फसल के लिए देशी खाद तैयार किया जाएगा अनेकों लाभ हैं
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close