हिन्दू रक्षा दल जनपद हरिगढ़के पदाधिकारियो दुबारा बांग्लादेश का पुतला फूंका गया ओर SHO जवा थाना को ज्ञापन दिया

Notification

×

All labels

All Category

All labels

हिन्दू रक्षा दल जनपद हरिगढ़के पदाधिकारियो दुबारा बांग्लादेश का पुतला फूंका गया ओर SHO जवा थाना को ज्ञापन दिया

Friday, December 6, 2024 | December 06, 2024 Last Updated 2024-12-06T11:27:11Z
    Share
हिन्दू रक्षा दल जनपद हरिगढ़
के पदाधिकारियो दुबारा बांग्लादेश का पुतला फूंका गया ओर SHO जवा थाना को ज्ञापन दिया 
आज हिंदू रक्षा दल जिला अलीगढ़ के नेतृत्व में ग्राम अमरोली में जिला संयोजक भूपेंद्र जी, जिला मंत्री दिनेश हिंदू, जिला संगठन मंत्री यतेंद्र राज सिंह, महानगर अध्यक्ष मोहित लोधी के नेतृत्व में विशाल विरोध प्रदर्शन किया गया जहां कुर्बानियों की दुकान के आगे मोहम्मद यूनुस प्रधानमंत्री बांग्लादेश का पुतला फूंका गया
तथा पदयात्रा करते हुए अमरोही चौकी पर आकर एस0 ओ0 जावा को ज्ञापन सौंपा गया। भूपेंद्र जी ने कहा कि भारत सरकार जल्दी ही बांग्लादेश के खिलाफ कोई ना सख्त कदम उठाए जिससे हिंदुओं की रक्षा हो सके। यतेंद्र राज सिंह ने कहा कि हमें बांग्लादेश के हिंदुओं को शरण देने की जगह पर उन्हें बांग्लादेश में सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए
 उनको शक्तिशाली हथियार देने चाहिए जिससे वह अपनी सुरक्षा स्वयं कर सके आखिर कब तक हम हिंदुओं की पलायन को सहन करेंगे अभी तक कश्मीर में वापस कश्मीरी पंडितों को बसाया नहीं गया और आज यदि बांग्लादेश में फिर यही होता है

तो इसमें हिंदुओं की बदनामी होगी या बांग्लादेशी कट्टरपंथियों को सरकार ढूंढ ढूंढ कर मरे या उनके साथ सारे व्यापार सारे संबंध बंद करें। दिनेश हिंदू जी ने कहा कि सरकार जल्द ही संयुक्तराज्य से बात कर करके बांग्लादेश में रह रहे लोग सुरक्षा प्रदान करें और जिहादियों को मौत की घाट उतारने का कार्यक्रम करे।

दिनेश लोधी जिला मंत्री
यतेंद्र राज सिंह जिला संगठन मंत्री,भूपेंद्र राजपूत जिला संयोजक,योगेश राजपूत जिला गो रक्षा प्रमुख,मोहित लोधी महानगर अध्यक्ष, अमित ठाकुर,टीटू राजपूत, सुमित जी दीपक जी ,धर्मेश जी , सौनू जी , जतीन जी, धर्मेंश जी ,विकास जी, अमीत जी ,योगेश जी आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close