76वे गणतंत्र दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिलक में टीवी रोगियों को बांटी गई पोषण पोटली

Notification

×

All labels

All Category

All labels

76वे गणतंत्र दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिलक में टीवी रोगियों को बांटी गई पोषण पोटली

Sunday, January 26, 2025 | January 26, 2025 Last Updated 2025-01-26T15:33:06Z
    Share
76वे गणतंत्र दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिलक में टीवी रोगियों को बांटी गई पोषण पोटली
रामपुर। 76वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिलक में निरूक्षय मित्र एवं टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत 62 टीवी रोगियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर बासित अली एवं खंड विकास अधिकारी मिलक धीरेंद्र सिंह चौहान के द्वारा पोषण पोटली व फल वितरित की गई। 
इस दौरान डा0 बासित अली ने टीवी रोगियों को बताया कि इस अभियान को जन-आंदोलन बनाने के लिए लोगों में टीबी के बारे में जागरूकता पैदा करनी होगी। उन्हें बताना होगा कि इस बीमारी की रोकथाम संभव है। इसका इलाज प्रभावी और सुलभ है

 तथा सरकार इस बीमारी की रोकथाम और उपचार के लिए निःशुल्क सुविधा प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि कुछ रोगियों और समुदायों में इस बीमारी को लेकर हीन भावना है। जबकि लोग इस बीमारी को कलंक के रूप में देखते हैं। हमें यह भ्रम दूर करना होगा। सभी को यह जानकारी होनी चाहिए कि टीबी के कीटाणु हर व्यक्ति के शरीर में मौजूद होते हैं। 

किसी कारणवश जब किसी व्यक्ति की रोग-प्रतिरोधी क्षमता कम हो जाती है तो व्यक्ति में यह रोग दिखता है। इलाज से इस बीमारी से जरूर छुटकारा मिल सकता है। ये सभी बातें लोगों तक पहुंचनी चाहिए, तभी टीबी से प्रभावित लोग इलाज की सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। 

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान की परिकल्पना सभी सामुदायिक हितधारकों को टीबी के इलाज में समर्थन देने और टीबी के उपचार की दिशा में देश की प्रगति में तेजी लाने के लिए की गई है। खंड विकास अधिकारी धीरेंद्र सिंह चौहान ने टीवी मरीजों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया कि सरकार द्वारा टीवी रोगियों को पहले ₹500 पर माह दिए जाते थे 

जिससे अच्छा खानपान नहीं हो पाता था अब सरकार द्वारा एक हजार रुपए प्रति माह व बीच-बीच में पोषण भी दिए जा रहे हैं जिससे आप अच्छा खान-पान का सेवन कर सकते हैं । इस मौके पर डाo चंदेल , एस टी एस शेर सिंह , एस टी मंजू रानी , एल एस मोहम्मद उबेद , एस टी एस मोहम्मद आरिफ ,अर्जुन , घनश्याम पटेल आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close