निजी तालाब 96 बीघा किनारे के पेड़ों पर तहसील प्रशासन ने नाजायज तरीके से रोक लगाने से तालाब स्वामी द्वारा मुख्यमंत्री जी को पोर्टल भेजा

Notification

×

All labels

All Category

All labels

निजी तालाब 96 बीघा किनारे के पेड़ों पर तहसील प्रशासन ने नाजायज तरीके से रोक लगाने से तालाब स्वामी द्वारा मुख्यमंत्री जी को पोर्टल भेजा

Monday, January 20, 2025 | January 20, 2025 Last Updated 2025-01-20T14:47:09Z
    Share
निजी तालाब 96 बीघा किनारे के पेड़ों पर तहसील प्रशासन ने नाजायज तरीके से रोक लगाने से तालाब स्वामी द्वारा मुख्यमंत्री जी को पोर्टल भेजा

बदायूं:-20 जनवरी तहसील बिसौली ग्राम बगरैन के निजी तालाब 96 बीघा किनारे के पेड़ों पर तहसील प्रशासन ने नाजायज तरीके से रोक लगाने से तालाब स्वामी रामबाबू कश्यप द्वारा मुख्यमंत्री जी को पोर्टल भेजा 2 फरवरी को करेगा आत्मदाह कहीं गुलफाम जैसी कहानी न बनकर रह जाए विगत 3 वर्षों से धरना प्रदर्शन करके तंग आ चुका। जिला प्रशासन तहसील प्रशासन झूठे आश्वासन देकर तसल्ली देता रहा। भूमाफियाओं से करोड़ों 
रुपए की मछली ढाई सौ बीघा तालाब में नाजायज तरीके से पालन कराया जा रहा है। भू स्वामी रामबाबू कश्यप ने कहा है झूठी आख्या तहसील प्रशासन शासन को भेज रहा है। जबकि 154 बीघा ग्राम सभा तालाब का पट्टा राजस्व संहिता का घोर उल्लंघन करके भूमाफियाओं के हवाले किया गया भू स्वामियों को ना मछली दी जा रही है

 और ना ही उनके पेड़ 154 बीघा गलत तरीके से पट्टा किया गया जिस समिति पर बहचल रहा है वह मत्स्य विभाग में मान्य नहीं है राजस्व विभाग के लिए पट्टा कैंसिलेशन को लिखा गया राजस्व शासकीय अधिवक्ता द्वारा गलत आख्या दी गई गलत आख्या पर भूमाफियाओं से मोटा लेनदेन किया जा रहा है

 विगत 3 वर्षों से रामबाबू कश्यप निजी तालाब के स्वामियों द्वारा 99दिन धरना दिया भूख हड़ताल की कई बार तहसील प्रशासन हरकत में आया परंतु ढाई सौ बीघा पर नाजायज तरीके से मछली पालन करोड़ों रुपए में है यह बंद रवाट भू स्वामियों को न्याय नहीं मिलने दे रहा है। जिले के आला अधिकारी इसे संज्ञान में नहीं ले रहे हैं 

और ना ही मौके पर कोई भी 3 वर्षों से जिले का अधिकारी इस प्रकरण में मौका स्थल पर पहुंचा है 3 वर्षों से तंग आकर रामबाबू कश्यप ने आत्मदाह का विधिक नोटिस जिला अधिकारी महोदय को सौंप दिया रामबाबू कश्यप का कहना है 154 बीघा तालाब में नाजायज तरीके से मकान भी बने हुए हैं क्या तालाब स्वामियों को उनका तालाब भूमाफियाओं से मुक्त
 कराया जाएगा या फिर रामबाबू कश्यप की बलि चढ़ाई जाएगी रामबाबू कश्यप अधिगहै अगर उसे न्याय नहीं मिला 2 फरवरी के लिए जिला मुख्यालय पर वह आत्मदाह करेगा आखिर तहसील प्रशासन इस तरफ ध्यान क्यों नहीं दे रहा है क्या मत्स्य पालन में उनकी हिस्सेदारी तो नहीं रामबाबू कश्यप ने कहा मोटी रकम तहसील प्रशासन भू माफिया से वसूल करता है जब मैं नोटिस दे दिया

 तो पुलिस को मेरे घर पर भेजा जा रहा है पुलिस भेज कर क्या संदेश देना चाहता है तहसील प्रशासन क्या मुझे मेरा ताला ब नहीं मिलेगा पूरा प्रकरण और इसके सबूत सहित हजारों पन्नैमे दे चुका हूं परंतु कार्रवाई के नाम पर ढाक के तीन पात कहानी को चित्रथरत कर रही है 2 फरवरी तक न्याय मिलेगा रामबाबू को या फिर फिर से गुलफाम जैसी कहानी ही दोहराया जाएगा।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close