मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत चारों ओर बाजी शहनाई।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत चारों ओर बाजी शहनाई।

Tuesday, January 28, 2025 | January 28, 2025 Last Updated 2025-01-28T13:19:06Z
    Share
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत चारों ओर बाजी शहनाई।
किसी ने लिए साथ फेरे तो किसी ने पड़वाया निकाह।।

जनपद बरेली मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आज मंगलवार को जिले में प्रथम चरण का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 687 जोड़े शादी के पवित्र बंधन में बंधे। कुछ लोगों ने निकाह कबूल किया। कि सामूहिक विवाह समारोह में लगभग 15000 लोगों के भोजन की व्यवस्था भी की गई थी।
दुल्हनों का कन्यादान 51000 की सहायता राशि से किया गया। इसके साथ-साथ उन्हें दान दहेज भी दिया गया समझ में सांसद छत्रपाल गंगवार भी शामिल हुए और उन्होंने नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बरेली जिले से ब्लॉक बता फरीदपुर ,भदपरा ,नवाबगंज, भोजीपुरा ,विथरी चैनपुर, शेरगढ़।
नगर निकाय से नगर निगम बरेली, नगर पालिका परिषद फरीदपुर और नवाबगंज नगर पंचायत ,क्षेत्र नगर पंचायत धौरा, नगर पंचायत रिठोरा, नगर पंचायत ठिरिया निजावतखान।
इन सभी तहसीलों एवं नगर पंचायत से लगभग 687 जोड़े शादी के पवित्र बंधन में बंधें।

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने सामूहिक विवाह समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए सभी अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंप थी।यह आयोजन न केवल विवाह योग्य एवं उनके परिवार वालों के लिए राहत लेकर आया बल्कि संयुक्त और सामाजिक समरसता का अद्भुत उदाहरण भी लेकर आया।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर धर्मपाल सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे एवं मंच पर विराजमान विधायक संजीव अग्रवाल, विधायक एमपी आर्य, विधायक डॉ अरुण कुमार ,बरेली के मेयर उमेश गौतम ,जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने सभी जोड़ों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close