भगवत सरन गंगवार बने जोन अध्यक्ष

Notification

×

All labels

All Category

All labels

भगवत सरन गंगवार बने जोन अध्यक्ष

Sunday, January 19, 2025 | January 19, 2025 Last Updated 2025-01-19T11:45:45Z
    Share
भगवत सरन गंगवार बने जोन अध्यक्ष
रामपुर। आज अपना दल एस जनपद रामपुर के जिला अध्यक्ष चौधरी घनवीर सिह संधू जी ने मिलक सुरक्षित विधानसभा के जोन पटवाई की मासिक समीक्षा बैठक ग्राम ऐचोरा में जिला सचिव तुलाराम गंगवार जी के आवास पर की।वैठक के प्रभारी जिला उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गंगवार ने जोन अध्यक्ष के लिए

 भगवत सरन गंगवार का नाम प्रस्तावित किया। सर्व सम्मति से भगवत सरन गंगवार को जो अध्यक्ष नियुक्त किया गया।वैठक में मुख्य अतिथि के रूप में वोलते हुए जिला चौधरी घनवीर सिह संधू जी ने कहां कि पार्टी के सभी पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जोन,

 सैक्टर व वूथ स्तर के संगठन को मजबूत करे और गांव गांव जाकर पार्टी की विचारधारा एवं नीतियों की जानकारी देते हुए लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करें।वैठक की अध्यक्षता सरदार वलविंदर सिह जी ने की और संचालन जिला कार्यकारिणी सदस्य मेघनाथ गोस्वामी ने किया।वैठक में जिला सचिव तुलाराम गंगवार,

 जिला महासचिव अल्पसंख्यक मंच अकील अहमद,सतीश चंद शर्मा, एजाज खान, केसरी लाल,वीर सिह, मूलचंद मौर्य, कीर्ति सरन कश्यप, अरविंद गंगवार, सुरेंद्र मिश्रा, ताराचंद सागर, मनोज जाटव आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close