अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस तथा उघैती पुलिस द्वारा 03 वारंटियों को गिरफ्तार
बदायूं:-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे।
अभियान के अन्तर्गत, अमित किशोर श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आज दिनाँक 19-01-2025 को
एक अभियुक्त राजा उर्फ मौ0 आजम पुत्र मौ0 यासीन ननिवासी कबूलपुरा होली चौक थाना कोतवाली बदायूं को मय एक तमंचा 315 बोर मय एक
अदद जिन्दा कारतूस सहित कादरी दरगाह के पास से गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 24/2025 धारा 3/25(1-B)(a) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
अभियुक्त उपरोक्त का आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0स0 245/24 धारा 363/366 भादवि थाना उझानी जनपद बदायूं
2. मु0अ0सं0 24/2025 धारा 3/25(1-B)(a) आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद बदायूं
थाना उघैती पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी अभि0गण
1. शिशुपाल पुत्र पूरन नि0 ग्राम खण्डुआ थाना उघैती जनपद बदायूं वाद सं0 5955/18 धारा 323/324/325/504 भादवि थाना उघैती सम्बन्धित न्यायालय, ACJM 2
वदायूँ 2. हरेन्द्र उर्फ खन्नू पुत्र नरेशपाल नि0 खण्डुआ थाना उघैती बदायूँ वाद सं0 25686/23 धारा 3/25(1B) आर्म्स एक्ट थाना उघैती सम्बन्धित न्यायालय, ACJM2 वदायूँ
3.रविन्द्र पुत्र अजय पाल नि0 कृपाल पुर थाना उघैती बदायूं सम्बन्धित वाद सं0 1746/24 धारा 392 भादवि थाना उघैती सम्बन्धित न्यायालय, पंचम अपर जिला व सत्र न्यायाधीश दस्यु प्रभावित क्षेत्र वदायूँ गिरफ्तार किया गया । वारण्टी अभि0 गण को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।