रेलवे क्रॉसिंग पर करते समय मालगाड़ी ने एक महिला को उड़ाया ।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

रेलवे क्रॉसिंग पर करते समय मालगाड़ी ने एक महिला को उड़ाया ।

Sunday, January 19, 2025 | January 19, 2025 Last Updated 2025-01-19T12:56:39Z
    Share
रेलवे क्रॉसिंग पर करते समय मालगाड़ी ने एक महिला को उड़ाया ।
महिला की हुई दर्दनाक मौत।

नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली 
कस्बा फतेहगंज पूर्वी बिलपुर रेलवे क्रॉसिंग 344 ए पर आज दिनांक 19 जनवरी 2025 को दोपहर 2:53 पर डाउन लाइन पर कोयले से लगी हुई एक मालगाड़ी निकालने के दौरान एक महिला उससे टकरा गई।

 जिससे गरदन धड़ से अलग हो गई और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। एक सज्जन भी महिला के साथ में मौजूद हैं जो कि उनके पीछे-पीछे ही चल रहे थे। महिला की मृत्यु के बाद उनका बोलना चालना एकदम से ही बंद हो गया। उनके शरीर पर पिछले 6 सालों से फालिश भी पड़ी हुई है। 
उसके उपरांत मौके पर आरपीएफ पुलिस एवं थाना फतेहगंज पूर्वी इंस्पेक्टर मय फोर्स के साथ पहुंचे और उन्होंने ब मुश्किल उनको शांत करके उनको चाय नाश्ता एवं पानी पिलवाया । कुछ देर के बाद जब उनसे पूछताछ की गई। तो उन्होंने अपना नाम पुत्तूलाल पिता का नाम रामदयाल निवासी मोहनपुर ठिरिया पुलिस चौकी नकटिया थाना कैंट जिला बरेली बताया।

 उनके बताने के अनुसार यह महिला उनकी पत्नी है। मृतक महिला का नाम सोमवती पत्नी पुत्तू लाल निवासी मोहनपुर ठिरिया थाना कैंट जिला बरेली बताया। पुत्तू लाल ने बताया कि उनके दो लड़के हैं जिसमें एक का नाम अर्जुन और एक का नाम प्रदीप है।

 जिसमें एक लड़के की शादी भी हो गई है और उनकी एक लड़की है जिसकी विवाह छत्तीसगढ़ में किया गया है। उसके उपरांत मोहनपुर ठिरिया के प्रधान से बात कर उनके गांव में खबर भिजवाई गई। क्योंकि मामला जीआरपी के अंतर्गत था।

 आरपीएफ पुलिस के द्वारा जीआरपी पुलिस बरेली को सूचना दी गई जिसमें जीआरपी पुलिस बरेली में पहुंचने के बाद महिला का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु बरेली भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक उनके परिवार वाले मौके पर नहीं पहुंच सके।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close