निबंधक सहकारिता विभाग तथा सहकारिता समितियों के सचिव एवं जिला कृषि अधिकारी के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया के निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट की अध्यक्षता में उर्वरक की उपलब्धता एवं वितरण तथा प्रवर्तन को लेकर सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता विभाग तथा सहकारिता समितियों के सचिव एवं जिला कृषि अधिकारी के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता वीरेंद्र प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि निर्देशानुसार एक हेक्टेयर भूमि के लिए 5 बैग तथा एक एकड़ के लिए 2 बैग तथा एक एकड़ से कम भूमि के लिए एक बैग का वितरण किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पैक्स के कर्मचारी किसानों के साथ फ्रेंडली होकर बात करें नियमानुसार खाद का वितरण करें
जनपद में पर्याप्त खाद उपलब्ध है। रिकॉर्ड एवं रजिस्टर व्यवस्थित रूप से रहें यह सुनिश्चित किया जाए। जनपद के पैक्स पर घंटे वार कर्मचारियों की डयूटी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। दुकान प्रातः9 बजे तक खुल जाएं यह सुनिश्चित किया जाए।खतौनी के हिसाब से खाद,यूरिया दिया जाए पर्याप्त मात्रा में खाद यूरिया उपलब्ध है।
इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी प्रबोध मिश्रा, अपर कृषि अधिकारी विजय चौधरी एवं सहकारिता विभाग के सचिव एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।