बगरैन : आज अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल ने बैठक का आयोजन कर कस्बा बगरैन एवं धर्मपुर में सभी कार्यकर्ताओं ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया।
जहां पर ठा अनिल सिंह राठौड़ जिला महामंत्री राष्ट्रीय बजरंग दल ने बैठक को संबोधित किया और कहा कि आतंकवाद के अड्डे मदरसे बंद हो,और हिंदू समाज की परंपराओं को अक्षुण्ण रखने के लिए हर मंगलवार या शनिवार को सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ करे हिन्दू समाज !! हनुमान चालीसा की संकल्प सिद्धि से हिंदू समाज बचेगा !! फिर कोई गजनी की औलाद हमारे मंदिर" बेटी, गाय, भारत को खंडित करने की कोशिश नहीं करेगा।
आज हिंदू पिट रहा है नोएडा के अंदर पत्थरबाजी होती है आज हर जिले में एक छांगुर बैठा है जो हिंदुओं का धर्मांतरण हिंदू बेटियों की बोली लगा रहा है, उनका जीवन बर्बाद हो रहा है..!
कब तक देखता रहेगा हिंदू समाज..? कब जागेगा हिंदू।
इस अवसर पर सुनील सिंह एडवोकेट, राहुल पाल ,मोहित, अमरनाथ मौर्य, अमित राजपूत, अजय मौर्य,अमित ,
दिव्यांशू सिंह आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।