भाजपा नेताओं से सरकारी रास्तों को कब्ज़ा मुक्त कराने हेतु डीएम से लगाई गुहार
मिलक। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने गांधीवादी रवैया अपनाते हुए भारतीय परिधान धोती कुर्ता और टोपी लगाकर नंगे पैर चलकर तहसील मिलक में चल रहे सम्पूर्ण समाधान दिवस में अध्यक्षता कर जिलाधिकारी को दो पत्र देकर अवगत कराया है कि नगर पालिका परिषद मिलक के ख़सरा संख्या 776 एवं 781 पर दो भाजपा नेताओं ने अवैध रूप से कब्ज़ा करके पक्का निर्माण कर लिया गया है लेकिन अधिशाषी अधिकारी द्वारा झूठ बोला जा रहा है कि रास्ता के सम्बन्ध में प्रकरण माननीय सिविल न्यायालय रामपुर में विचाराधीन है जो कि पूरी तरह से ग़लत है। जनहित में दोनों रास्तों को भाजपा नेताओं से कब्ज़ा मुक्त कराने हेतु आग्रह किया गया है। साथ ही ग्राम पंचायत भैंसोड़ी में ख़सरा संख्या 211 एवं 808 जो तालाब के रूप में दर्ज़ हैं इनपर कई लोगों द्वारा अवैध कब्ज़ा किया गया है
लेकिन हल्का लेखपाल द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिलाधिकारी ने तत्काल उपजिलाधिकारी और खण्ड विकास अधिकारी को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। आदेश शंखधार ने कहा कि आज जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक का रवैया सकारात्मक है
अब हमें न्याय की उम्मीद है। इस मौके पर सर्वराज यादव, पुष्पेन्द्र गंगवार, प्रवीण गौड़, विशाल दुबे, दीनदयाल, प्रताप सिंह, कल्लू राम, राजेन्द्र, भगवान दास, नत्थूलाल, विजयपाल, बॉबी यादव, राजेश यादव समेत कई लोग मौजूद रहे।