विज्ञापन प्रदर्शनी का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मेंकिया गया

Notification

×

All labels

All Category

All labels

विज्ञापन प्रदर्शनी का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मेंकिया गया

Saturday, August 2, 2025 | August 02, 2025 Last Updated 2025-08-03T01:57:55Z
    Share
विज्ञापन प्रदर्शनी का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में
किया गया
2 ,अगस्त 2025 दिन शनिवार को मिलक नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मिलक में विद्या भारती प्रांतीय योजना के अन्तर्गत विद्यालय में चल रहे विज्ञान सप्ताह के अंतिम दिन डॉक्टर प्रफुल्ल चंद्र राय जी की जयंती

 के उपलक्ष में एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ विद्यालय प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष , डॉ राजकुमार माहेश्वरी, प्रबंधक सुरेश चंद्र गंगवार, सह प्रबंधक हरिओम अग्रवाल कोषाध्यक्ष कपिल देव अग्रवाल जी,

 सम्मानित सदस्य सर्वेश अग्रवाल, प्रधानाचार्य आनंदपाल सिंह जी ने संयुक्त रूप से निर्णायक बन्धु सोमपाल सिंह जी प्रधानाचार्य जानकी इंटर कॉलेज मिलक, डॉ अनिल कुमार दद्दा, मनोज कठेरिया, वेद प्रकाश यदुवंशी जी, अध्यापक आर्य विद्यालय इंटर कॉलेज मिलक, गंगाराम जी (पूर्व अध्यापक) के साथ प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा बनाए गए विज्ञान प्रदर्श का निरीक्षण कर उन्हें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान दिया। विद्यालय प्रबन्धन समिति के पदाधिकारी बंधुओ ने छात्र/छात्राओं का उत्साह वर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और सभी निर्णायक बंधुओं को प्रबन्धन समिति के पदाधिकारियों ने पटका पहनाकर सम्मानित किया 1

विज्ञान प्रदर्श (जूनियर वर्ग मॉडल)

प्रथम स्थान

द्वितीय स्थान

तृतीय स्थान

अभय जोशी 8थ

रवि कुमार 8थ

चित्रांश 7थ

विज्ञान प्रदर्श (सीनियर वर्ग मॉडल)



तृतीय स्थान

ऋतिक 11थ

पावनी गंगवार 10थ

निशांत 11वीं, अंशी 11वीं

इस अवसर पर विद्यालय का समस्त समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।

प्रधानाचार्य

सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलिज
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close