महाकुंभ में आग का मामला
सेक्टर 19 में भीषण आग लगी उठ रहे धुंए के गुब्बारे महाकुंभ मेले के पास में लग गई भीषण आग टेंटों में रखे सिलेंडर लगातार ब्लास्ट हो रहे हैं 20 से 25 टेंट जल कर राख हो गए आग ने इतना बिकराल रूप पकड़ा
यह आग अखाड़े से आगे बाली सड़क पर लोहे के ब्रज के नीचे लगी है मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची अग्निशमन विभाग द्वारा तत्काल कार्यबाई करते हुए आग पर काबू पाया गया स्थिति नियंत्रण में है अफबाहों पर ध्यान न दें