कोतवाली मिलक पुलिस ने एक वारंटी को किया गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा
पुलिस अधीक्षक जनपद रामपुर के आदेशानुसार अपराध व अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत, अपर पुलिस अधीक्षकके पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मिलक के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक
थाना मिलक जनपद रामपुर के कुशल नेतृत्व में थाना मिलक पुलिस द्वारा आज दिनांक 19.1.25 को एक नफर वारण्टी अभियुक्त रन्जीत पुत्र अमर सिहँ निवासी ग्राम सिहारी थाना मिलक जनपद
रामपुर मो0न0 8755470969 सम्बन्धित वाद सं0 396/20 मु0अ0सं0 244/20 धारा60(1) आ0अधि0 माननीय
न्यायालय अपर सिविल जज प्रवर वर्ग द्वितीय रामपुर नियत दिनांक 20.1.25 को मस्कन से गिरफ्तार कर मा0 न्या0 रामपुर भेजा गया ।