खाना बनाते समय सिलेंडर हुआ ब्लास्ट।।
प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में खाना बनाते समय सिलेंडर के ब्लास्ट होने से टेंट सिटी में आग लग गई जिससे लगभग 100 टेंट जलकर खाक हो गए।
जानकारी के अनुसार आज शाम 4:00 बजे शास्त्री पुल के पास सेक्टर 19 केक कैंप में खाना बनाते समय एक टेंट में आग लग गई। अधिकारियों के मुताबिक खाना बनाते समय गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया जिस कारण से आग लग गई इसके बाद लगातार पास में बनी हुई कैंट सिटी में कई सिलेंडर ब्लास्ट हो गए आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां भेजी गई।
लगभग 1 घंटे के बाद फायर ब्रिगेड में आग पर काबू पा लिया। आग लगने की वजह से लगभग 100 टैंक जलकर राख हो गए। इस आग से गीता प्रेस गोरखपुर का सिविल भी इस आज की चपेट में आ गया।
इस दौरान एनडीआरएफ की चार टीमें ,एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां ,तमाम आला-अधिकारी मौके पर पहुंच गए। समाचार लिखे जाने तक किसी अन्य अनहोनी की सूचना प्राप्त नहीं हो सकी। मेला अध्यक्ष से संपर्क करने पर उनका फोन रिसीव नहीं हो सका।