नगर वासियों ने की केन्द्रीय राज्यमंत्री से उझानी में स्टापेज की मांग।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

नगर वासियों ने की केन्द्रीय राज्यमंत्री से उझानी में स्टापेज की मांग।

Monday, January 6, 2025 | January 06, 2025 Last Updated 2025-01-07T03:21:47Z
    Share
नगर वासियों ने की केन्द्रीय राज्यमंत्री से उझानी में स्टापेज की मांग।
उझानी बदांयू 6 जनवरी 2025।
बदांयू से बेंगलुरू अब सीधे रेल मार्ग से जुड़ गया है। दक्षिण भारत के लिए ट्रेन चलाने की बरसों पुरानी मांग पूरी होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। मगर अफसोस कि बंदायू की कारोबार के लिहाज से सबसे बडे स्टेशन उझानी पर ट्रेन का स्टापेज नहीं है।

 लोगों ने केन्द्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा से मांग की कि रेलमंत्री से मिलकर ठहराव कराऐ। जिससे नगर व आसपास के यात्रियों को सुविधा हो सके । रेलवे ने लालकुआं से चलकर बरेली, बदायूं होकर बेंगलुरू जाने वाली स्पेशल ट्रेन का साप्ताहिक संचालन शुरू करने का फैसला किया है।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 05074/05073 लालकुआं-क्रांतिवीर संगोल्ली रायण्ण (बेंगलुरू)-लालकुआं स्पेशल ट्रेन का संचालन अगले आदेश तक 11 जनवरी से प्रत्येक शनिवार को लालकुआं से और 14 जनवरी से प्रत्येक मंगलवार को क्रांतिवीर संगोल्ली रायण्ण से किया जाएगा।

ट्रेन नंबर 05074 11 जनवरी शनिवार को लालकुआं से 17:55 बजे चलकर किच्छा 18:22 बजे, बहेड़ी 18:45 बजे, भोजीपुरा जंक्शन 19:14 बजे, इज्जतनगर 19:35 बजे, बरेली सिटी 19:55 बजे, बरेली जंक्शन 20:08 बजे, बदायूं 20:54 बजे, कासगंज 22:00 बजे, दूसरे दिन मथुरा जंक्शन 00.10 बजे, आगरा कैंट 01:05 बजे, तीसरे दिन विजयवाड़ा जंक्शन 01:20 बजे, तेनाली जंक्शन 01:50 बजे, बंगारपेट 13:15 बजे, कृष्ण राजपुरम 14:05 बजे, बेंगलुरू कैंट 14:35 बजे और क्रांतिवीर संगोल्ली रायण्ण 15:25 बजे पहुंचेगी।

वहीं 05073 मंगलवार को क्रांतिवीर संगोल्ली रायण्ण से 07:15 बजे चलकर तीसरे दिन आगरा कैंट 01:00 बजे, मथुरा जंक्शन 02:15 बजे, मथुरा कैंट 02:26 बजे, हाथरस सिटी 03:01 बजे, कासगंज 04:15 बजे, बदायूं 05:10 बजे, बरेली जंक्शन 06:25 बजे, बरेली सिटी 06:50 बजे, इज्जतनगर 07:06 बजे, भोजीपुरा जंक्शन 07:21 बजे, बहेड़ी 07:46 बजे, किच्छा 08:10 बजे और लालकुआं 09:05 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनाॅमी के 10, शयनयान श्रेणी के चार कोच सहित 16 कोच लगाए जाएंगे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close