खबर संभल से
संवाददाता सत्यप्रकाश
मां की ममता हुई शर्मसार, नवजात शिशु को मिट्टी से दबाया, पुलिस प्रशासन ने किया सराहनीय कार्य,
संभल नखाशा थाना क्षेत्र में एक दर्द नाक इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है एक नवजात बच्ची जिसे किसी मां ने निर्दयता से मिट्टी में दबा दिया था यह बच्ची पूरी रात मिट्टी में दबी रही लेकिन उसकी जिंदगी का दीपक बुझने से पहले ही पुलिस ने उसे बचा लिया पूरी रात मिट्टी में दबी रही मासूम थाना नखासा क्षेत्र में कुछ ग्रामीणों ने रात के
समय मिट्टी के नीचे से हल्की अबाज सुनी जब उन्होंने पास जाकर देखा तो नवजात बच्ची मिट्टी में दबी हुई थी तुरंत पुलिस को सूचना दी गई जिन्होंने मौके पर पहुंचकर बच्ची को बाहर निकाला बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसकी स्थिति को गंभीर बताते हुए
इलाज शुरू किया मां ने रखने से किया इंकार जब मां को नवजात सौंपने का प्रयास किया तो मां ने मना कर दिया बाल कल्याण समिति ने दी सहारा बच्ची के सही होने के बाद पुलिस ने उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया समिति ने बच्ची के भविष्य को सुरक्षित रखने के
लिए बच्ची को विशेष दत्तक अभिग्रहण बदायूं रखने का आदेश किया यहां बच्ची का पालन पोषण और देख भाल की जाएगी
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री गौरव गुप्ता सदस्य गौरव शर्मा नूतन चौधरी आदि मौजूद रहे