आज18/1/2025 हिन्दू रक्षा दल जनपद हरिगढ़ उत्तर प्रदेश की टीम पहुंची पिंकी चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से मिलने गाजियाबाद .
हिन्दू हृदय सम्राट हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय पिंकी चौधरी भैया जी से मुलाक़ात करने के लिए जिला हरिगढ़ से टीम गाजियाबाद पहुंची जिसमे जिला अध्यक्ष संजय आर्य जी ने माला पहनाकर और
जिला संयोजक भूपेंद्र जी और जिला संगठन मंत्री यतेंद्र राज सिंह ने श्री राम दरबार भेंट किया, जिला मंत्री दिनेश लोधी और जिला सुरक्षा प्रमुख पवन जी ने मिठाई खिला कर जेल से बहार आने की शुभकामनाएं दी
इस मोके पर अनिल लोधी भोला भैया सचिन बघेल कमल शर्मा हर्ष चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने जिला अलीगढ़ टीम से चर्चा करते हुए
कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए मैं 24 घंटे तैयार हु और मेरा लक्ष्य हिंदुओं को मजबूत करना अंत में हरिगढ़ टीम को अपना आशीर्वाद और अपना प्यार देकर हरिगढ़ के लिए रवाना किया जय श्री राम