यूपी रोडवेज बसों में छुट्टे का झंझट होगा खत्म, सीट के पीछे लगेंगे पेमेंट स्टीकर।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

यूपी रोडवेज बसों में छुट्टे का झंझट होगा खत्म, सीट के पीछे लगेंगे पेमेंट स्टीकर।

Tuesday, January 21, 2025 | January 21, 2025 Last Updated 2025-01-21T08:19:30Z
    Share
यूपी रोडवेज बसों में छुट्टे का झंझट होगा खत्म, सीट के पीछे लगेंगे पेमेंट स्टीकर।

मंत्री दया शंकर सिंह ने की घोषणा।

 बदांयू 21 जनवरी।

यूपी की रोडवेज बसों में अब भुगतान स्टीकर लगाए जाएंगे। इससे यात्रियों को छुट्टा किराये के लेन-देन में आसानी होगी। वही टिकट के पीछे परिचालक का बकाया लिखने की व्यवस्था भी खत्म हो जाएगी। कई सवारियां भूल कर बकाया लेना भूल जाती थी। अब यात्री खुद मोबाइल के जरिए टिकट निकाल सकेंगे।

रोडवेज बस में अब भारत इंटरफेस फॉर मनी एप के जरिये यूपीआई आधारित डिजिटल टिकटिंग सिस्टम का प्रयोग होगा। यह प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है। इसके तहत यात्रियों को कैशबैक दिया जाएगा। यह जानकारी परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी।

परिवहन मंत्री ने बताया कि बस चालकों, परिचालकों को प्रोत्साहित करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इसी के तहत भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनसीपीआई) द्वारा निगम बसों में डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा दिया जा रहा है।

ऐसे में निगम की सभी बसों में यात्री सीट के पीछे यूपीआई स्टीकर लगाए जा रहे हैं। यह स्टीकर सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। अभी तक हर क्षेत्र के लिए 20 बॉक्स उपलब्ध कराए गए हैं। हर बाक्स में करीब तीन हजार स्टीकर हैं। इन्हें बसों में लगाया जा रहा है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close