चाइनीस माजा बेचने वालों का सहसवान में लगा हैअम्बर।
सहसवान नगर के मोहल्ला पठान टोला, रुस्तम टोला, बाजार विल्सन गंज, जहांगीराबाद, आदि स्थानों पर चाइनीस माजा बेचा जा रहा है जबकि उत्तर प्रदेश में पूरी तरह चाइनीस माजा पूरी तरह प्रतिबंध कर दिया गया है
कारण है एक कांस्टेबल की चाइनीस माझे की वजह से दर्दनाक मौत शहजानपुर में हो चुकी है उसके बाद भी कई घटनाएं सामने आई है जिसमें कई लोग अपनी नाक कान आदि खो बैठे हैं जिस वजह से इस पर पूरी तरह लगाम लगाने की मुहिम प्रशासन की चल रही है
लेकिन यहां पर खाना पूर्ति करती हुई पुलिस दिखाई दी जिस वजह से नगर में बेरुकटोक चाइनीस माजा को बेचा जा रहा है जबकि कोतवाली पुलिस ने नगर में अभियान चलाकर चेतावनी दी थी
की कोई भी चाइनीस माझे को नहीं बचेगा उसके बावजूद भी नगर में वे धड़क इस कारोबार को किया जा रहा है जो एक चिंता का विषय बना हुआ है