बिसौली मदन लाल इंटर कॉलेज में UPS का विरोध करते हुए सभी स्टाफ ने UPS की प्रतीकात्मक प्रतियों को जलाकर किया विरोध प्रदर्शन

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बिसौली मदन लाल इंटर कॉलेज में UPS का विरोध करते हुए सभी स्टाफ ने UPS की प्रतीकात्मक प्रतियों को जलाकर किया विरोध प्रदर्शन

Wednesday, January 29, 2025 | January 29, 2025 Last Updated 2025-01-29T08:42:38Z
    Share
बिसौली मदन लाल इंटर कॉलेज में UPS का विरोध करते हुए सभी स्टाफ ने UPS की प्रतीकात्मक प्रतियों को जलाकर किया विरोध प्रदर्शन

बिसौली :: मंगलवार को NMOPS/अटेवा की कार्यकारिणी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष पेंशन पुरुष विजय कुमार बंधु के आवाह्न पर मदन लाल इंटर कॉलेज बिसौली बदायूं में UPS का विरोध करते हुए सभी स्टाफ ने UPS की प्रतीकात्मक प्रतियों को जलाकर अपना विरोध दर्ज किया।सभी कर्मचारियों ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम के खिलाफ नारेबाजी द्वारा अपना आक्रोश दिखाया।

अटेवा के जिला उपाध्यक्ष रजनीश चौधरी ने बताया कि यूपीएस कर्मचारी विरोधी है और यह हमें स्वीकार नहीं है। UPS सरकार द्वारा किया जाने वाला NPS से भी बड़ा धोखा है।अटेवा जिला आईटी सेल प्रभारी अजय कुमार शाक्य ने कहा कि कर्मचारी शुरू से ही पुरानी पेंशन की मांग कर रहे हैं

 उन्होंने कहा कि हमें हू ब हू पुरानी पेंशन ही चाहिए लेकिन सरकार अपनी हठधर्मिता के कारण कर्मचारियों को NPS व UPS में उलझाए हुए है। UPS को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रवक्ता रतीन्द्र रावत, 

दयाराम,शशि भास्कर सिंह,पूनम शर्मा व सहायक अध्यापक राकेश कुमार, विजय पाल सिंह,प्रभात कुमार दुबे, अफजाल खान,सौरभ शर्मा,मोहन लाल शर्मा,ओमवीर सिंह व समस्त स्टाफ ने UPS के विरोध में हमेशा खुलकर विरोध करने का निर्णय लिया।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close