सर्विस रोड बनाने की जगह नहीं पुल का निर्माण हुआ 40%

Notification

×

All labels

All Category

All labels

सर्विस रोड बनाने की जगह नहीं पुल का निर्माण हुआ 40%

Tuesday, March 4, 2025 | March 04, 2025 Last Updated 2025-03-04T13:41:56Z
    Share
।।पीतांबरपुर ओवरब्रिज।।

सर्विस रोड बनाने की जगह नहीं पुल का निर्माण हुआ 40%
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली फरीदपुर बुखारा रोड पर पितांबरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे ओवर ब्रिज के निर्माण में एक गंभीर बाधा पैदा हो गई है ओवरब्रिज का निर्माण लगभग 40% पूरा होने के बाद अधिकारियों को अब याद आई

 कि ओवर ब्रिज की सर्विस लेन नहीं बन पाएगी क्योंकि उसके रास्ते में कई मकान आ रहे हैं। इसके चलते ओवरब्रिज का निर्माण अधर में लटकाने की आशंका पैदा हो गई है। राज्य क्षेत्र निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक की ओर से पत्र लिखने के बाद जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी फरीदपुर को मौके पर भेज कर पैमाइस कराने का निर्देश दिया है। 
आपको बताते चले की 54 करोड़ से बन रहे पितांबरपुर रेलवे क्रॉसिंग 352 सी पर दो लेन का ओवर ब्रिज के निर्माण की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति गत वर्ष 27 फरवरी 2023 को जारी की गई थी। उसके उपरांत कुछ ही समय के बाद इसका निर्माण कार्य शुरू हो गया था। 
जिसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के तत्कालीन पीडब्ल्यूडी मंत्री माननीय जितेंद्र प्रसाद के द्वारा किया गया था। अधिकारियों की गंभीर चूक की वजह से इसका निर्माण अधर में फंसने की नौबत आ गई है। राज्य क्षेत्र निगम के महाप्रबंधक के एन ओझा ने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में अवगत कराया था 

कि ओवर ब्रिज के पहुंच मार्ग वाले हिस्से का निर्माण क्षेत्र निगम और रेलवे विभाग के हिस्से का निर्माण खुद रेलवे की ओर से कराया जा रहा है। सेट निगम के द्वारा अपना लगभग 40% कार्य पूरा किया जा चुका है। सेतु निगम के महाप्रबंधक के अनुसार ओवर ब्रिज मैं बुखारा की तरफ जाने वाली सड़क पर रास्ते में दो मकान बने हुए हैं जिनकी वजह से सर्विस रोड के निर्माण के लिए मौके पर पर्याप्त जमीन उपलब्ध नहीं है।

 महा प्रबंधक ने जिलाधिकारी से राजस्व रिकॉर्ड के आधार पर कार्यस्थल की फरमाइश करने का आग्रह किया है जिससे ओवरब्रिज के निर्माण में कोई भी बाधा न उत्पन्न हो। जिलाधिकारी ने उप जिला अधिकारी फरीदपुर को पैमाइश करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

पितांबरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर जाम की भीष्म समस्या की वजह से वर्ष 2019-20 में ओवरब्रिज निर्माण का प्रस्ताव तत्कालीन सांसद धर्मेंद्र कश्यप के द्वारा शासन को भेजा गया था। तत्कालीन सांसद धर्मेंद्र कश्यप के द्वारा ओवरब्रिज स्वीकृत कराने के लिए मुख्यमंत्री से लेकर रेल मंत्री तक कड़ी पैरवी की गई थी उसके बाद ही इस ओवर ब्रिज को स्वीकृति मिल सकी थी। लगभग 54 करोड़ की लागत से 500 मीटर लंबा ओवर ब्रिज बनाया जाना स्वीकृत है। इसके निर्माण के लिए दिसंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 

उक्त ओवर ब्रिज का निर्माण आबादी के बीच से हो रहा है जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। इस ओवर ब्रिज के बन जाने के उपरांत जनता को भीषण जाम से छुटकारा मिल जाएगा। फरीदपुर बुखारा रोड कई मार्गों को जोड़ता है इस ओवरब्रिज के बन जाने से बदायूं, दातागंज, मथुरा आने जाने वालों को काफी सहूलियत प्राप्त हो जाएगी।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close