कोतवाली मिलक पुलिस ने शांति भंग में किया चालान

Notification

×

All labels

All Category

All labels

कोतवाली मिलक पुलिस ने शांति भंग में किया चालान

Monday, March 3, 2025 | March 03, 2025 Last Updated 2025-03-03T15:44:55Z
    Share
कोतवाली मिलक पुलिस ने शांति भंग में किया चालान
 अपर पुलिस अधीक्षक जनपद रामपुर के निकट पर्यवेक्षण मे तथा सी.ओ. मिलक जनपद रामपुर के कुशल नेतृत्व मे कोतवाली मिलक पुलिस द्वारा आज दिनांक 03.03.25 को 05 अभियुक्त का चालान मारपीट पर उतारू होने के कारण शान्ति भंग में मा0 न्यायालय एस0डी0एम0 शाहबाद रवाना किया गया है। अभियुक्त का विवरण निम्न है।

अभियुक्त गण का विवरणः- 1. रामभजन पुत्र जोगराज उम्र करीब 50 वर्ष 2.धर्मेन्द्र पुत्र हीरालाल उम्र करीब 35 वर्ष निवासी गण ग्राम क्रमचा का मजरा खेड़ा थाना मिलक जनपद रामपुर 3. नीतेश उर्फ तुकमना पुत्र परमानन्द

 उम्र 23 वर्ष निवासी बड़ागुरद्वारे के पास पटेल नगर कस्बा व थाना मिलक रामपुर 4. साजिद पुत्र शराफत उम्र 21 वर्ष निवासी मौ0 इस्लामनगर कस्बा व थाना मिलक रामपुर 5. मोमीन पुत्र ओमप्रकाश उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम रामनगर थाना मिलक रामपुर को अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस मे गिरफ्तार कर मा. न्यायालय एस0डी0एम0 शाहबाद जनपद रामपुर भेजा जा रहा है

गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1. उ0नि0 श्री विनोद कुमार 
2. उ0नि0 श्री विनोद कुमार चौहान
3. उ0नि0 श्री सुरेशचन्द मिश्रा
4. उ0नि0 श्री पंकज यादव
5. हे0का0 331 चंचल कुमार
6. का0 1924 पप्पू सिंह
7. का0 1843 सरफराजई भांग संगठन
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close