कप्तान साहब क्या इस फ्राड की एफआईआर दर्ज नहीं होनी चाहिए
पुलिस कप्तान साहब बदायूं एक वकील व एक पत्रकार की हैसियत से पूंछना चाहता हूं कि इस प्रकार के इस फ्राड की एफआईआर क्यों दर्ज नहीं होनी चाहिए ? अब मैं आपको बताना चाहता हूं कि घटना क्या है
घटना है कि नागपुर गांव के रहने वाले शिवदयाल व उनकी पत्नी के घर पर उमेश पुत्र बनवारी निवासी ग्राम गिरधरपुर थाना बिल्सी जिला बदायूं व गजराज पुत्र नामालूम नि0 ग्राम परौली थाना बिल्सी आए व बोले कि हम आधार कार्ड से मोबाइल नं लिंक करते हैं उन्होंने बताया कि हम पंजाब नेषनल बैंक बिल्सी में काम करते हैं।
प्रार्थी ने विश्वास कर लिया इसके बाद उक्त दोनों लोगों द्वारा लाई गई मशीन पर अपना व अपनी पत्नी का अंगूठा लगवा दिया। उक्त दोनों लोगों ने बताया कि आधार कार्ड व मोबाइल नं लिंक हो गया है। जिस समय प्रार्थी के अंगूठे उक्त दोनों लगवा रहे थे उस समय उन्होंने वीडियो भी बनाई थी।
इसके बाद प्रार्थी के खाता सं 1220001700089167 से दिनांक 09.01.2025 को 4900/-रू., दिनांक 11.01.2025 को 9900/-रू. दिनांक 14.01.2025 को 9900/- रू. एवं प्रार्थी की पत्नी के खाता सं 120001700174137 से दिनांक 10.01.2025 को