बिसौली- नगर के सरवस्ती विधा मन्दिर इंटर कालेज में खाद बीज एवं कीटनाशक बिक्रेता संघ का गठन किया गया जिसमें शहर व ग्रामीण क्षेत्र के सौ से अधिक व्यापारी उपस्थित रहे खाद बीज एवं दवा बिक्रेता संघ की कार्यकारणी का गठन
करते हुए सर्वसम्मति से योगेश मिश्र को अध्यक्ष अमित शर्मा को महासचिव चुना गया। उपाध्यक्ष पद अमित यादव सीवी सिंह, लोकेंद्र सिंह तपन सिंह,सचिव पद पर संजीव सिंह,ऋषि पाल सिंह,प्रभाकर सिंह,
राम गोपाल,राजेन्द्र कोषाध्यक्ष पद पर ऋषिकांत सिंह,शलभ वार्ष्णेय,प्रचार प्रसार मंत्री पद पर अरुण कुमार मीडिया प्रभारी प्रियांशु पाराशरी व आशीष अग्रवाल, श्रीपाल सिंह,मनोज कुमार
,नेमपाल सिंह अनिल कुमार गोड़ सरंक्षक चुने गए।
इस अवसर पर सुरेंद्र पण्डित,जितेंद्र सिंह,अरुण सिंह,अर्पित पाठक,महिपाल मौर्य,संदीप वाष्णेय सहित सेकड़ो व्यापारी उपस्थित रहे।